¡Sorpréndeme!

Haryana Dera Baba Rajpuri|Parents Donates Their Son To Dera in Kaithal|कैथल के डेरे को दान किया बेटा

2022-11-09 5 Dailymotion

#KaithalDera #DeraBabaRajpuri #DonatesSon
हरियाणा के एक दंपति ने अजीबोगरीब मुराद मांग ली। मन्नत पूरी हुई तो दंपति ने अपने डेढ़ साल के बेटे को डेरे को दान कर दिया। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। यह मामला कैथल के बाबा राजपुरी के डेरे का है। वहीं, डेरे को बेटा देने वाले पिता संजय चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से बेटे का दान किया है। हमने पहले ही ये बात तय कर दी थी।